नोएडा में सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत हो गई। हादसा जेवर क़स्बे में गोपालगढ़ गांव के पास हुआ। यहां रविवार रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। युवकों की पहचान 20 वर्षीय हर्ष और सचिन के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अज्ञात चालक के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया है। जेवर के मोहल्ला बुंदेलखंड में हर्ष और सचिन अपने परिवार के साथ रहते थे। दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे। इस दौरान जब वह जेवर-टप्पल मार्ग पर गोपालगढ़ गांव के पास पहुंचे। तभी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी वाहन चालक की पहचान कर उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।