Drishyamindia

नोएडा में 61 केंद्रों पर होगी UP BOARD परीक्षा:साल्वर गिरोह पर रहेगी नजर, 5 सचल दस्ते, CCTV से निगरानी; हर सेंटर पर रहेंगे पुलिस कर्मी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आज से 22 मार्च 2025 तक आयोजित की जा रही है। नोएडा और ग्रेटरनोएडा में 61 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। सभी केंद्रों पर नकल को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सॉल्वर गिरोह पर कड़ी नजर रखी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। परीक्षा केंद्र पर स्ट्रांग रूम में पाली वार प्रश्नपत्रों के सुरक्षित रख-रखाव, शेष प्रश्नपत्रों व बंडल स्लिप को रखने के लिए तीन लोहे के डबल लॉक अलमारी की व्यवस्था की गई है। ऐसी रहेगी पुलिस की व्यवस्था
जिले के 61 परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त पुलिसबल की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों पर आकस्मिक निरीक्षण के लिए पांच सचल दल गठित किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर चार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य संकलन केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए चौबीस घंटे के लिए सशस्त्र पुलिस बलों की व्यवस्था की गई है। प्रश्नपत्रों के बंडल केंद्र तक पहुंचाने के लिए जिस वाहन का सहारा लिया जाएगा उसमें भी दो पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। नकल रोकने के लिए विशेष योजना
परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। किसी भी कीमत पर परीक्षार्थी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। नकल को रोकने के लिए सॉल्वर गिरोह पर पुलिस की विशेष नजर है। परीक्षार्थी को गहन तलाशी के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा। देखिए एग्जाम की डेट सार्वजनिक परीक्षा संचालन के लिए नियुक्त किसी भी व्यक्ति को धमकी, प्रलोभन या बल प्रयोग द्वारा प्रभावित करने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उसे दस साल तक की सजा और जुर्माने भी भरना होगा। साल्वर गिरोह के व्यक्ति द्वारा ऐसा करने पर आरोपी को आजीवन कारावास के साथ एक करोड़ का जुर्माना भी भरना पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े