Drishyamindia

पड़ोसियों में पुरानी रंजिश पर जमकर मारपीट:कौशांबी में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले, दोनों तरफ से 12 लोग घायल

कौशांबी के सैनी कोतवाली क्षेत्र में रविवार को पड़ोसियों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों से कुल 12 लोग घायल हुए हैं। पहले पक्ष के अनुसार, पथरावा का मजरा काजीपुर निवासी बचान सिंह अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान पड़ोसी ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब बचान सिंह के बेटे सौरभ ने इसका वीडियो बनाना चाहा, तो विपक्षी परिवार के करीब छह लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में बचान सिंह बेहोश हो गए। उनके बचाव में आए भाई पप्पू यादव और मां भी घायल हो गए। दूसरे पक्ष से हरिश्चंद्र ने बताया कि उनके पड़ोसी कुलवंत की बाइक घड़ियालीपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस मामले में पथरावा चौकी बुलाया गया था। इसी दौरान विपक्षी पक्ष ने अपने परिवार के कई लोगों के साथ मिलकर उनके घर पर हमला कर दिया। इस हमले में कल्लू सिंह, भूप सिंह, इंद्राज, छोटेलाल, महेंद्र सिंह, सचिन और केला देवी घायल हुए। भूप सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े