बस्ती के बभनान स्थित नगर पंचायत बाबा बागेश्वर वार्ड में एक युवक ने अपनी पड़ोसी महिला के पेट में चाकू घोंप दिया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी युवक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला… गौर थाना क्षेत्र के बाबा बागेश्वर वार्ड निवासी राम अवतार कौशल कबाड़ का काम करते हैं। उनकी 32 वर्षीय पत्नी रजनी कौशल घर पर छोटे बच्चों के साथ मौजूद थीं। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला 25 वर्षीय दिलदार अली दौड़ते हुए उनके घर में घुसा और रजनी के पेट में गोश्त काटने वाली छुरी घोंप दी। बच्चों के सामने महिला लहूलुहान होकर तड़पने लगी। इसके बाद दिलदार घर से बाहर निकला और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धार्मिक नारे लगाने लगा। इसी बीच राम अवतार घर पहुंचे, तो उनके भाई कन्हैया ने बताया कि दिलदार ने चाकू मारकर भाग लिया है। तब तक हमलावर रेलवे लाइन पार करके फरार हो चुका था। घटना के बाद इलाके में भारी भीड़ जुट गई और लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने दबोचा आरोपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर दिलदार अली को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष गौर राज कुमार राजभर ने बताया कि दिलदार अली ने पूछताछ में इस वारदात की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई। आरोपी का कहना था कि “मुझे अचानक से नहीं पता क्या हो गया, इस वजह से मैंने चाकू मारा।” महिला और उसके पति से भी पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने भी हमले के कारण के बारे में कुछ नहीं बताया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।