Drishyamindia

पति की किडनी खराब होने पर पत्नी का सुसाइड:वाराणसी में डॉक्टर बोले-ट्रांसप्लांट कराना पड़ेगा; ये सुनकर लगाई फांसी

Advertisement

वाराणसी में रविवार को महिला ने सुसाइड कर लिया। वजह थी कि उसके पति की दोनों किडनी खराब हो गई थीं। डॉक्टर ने कहा था कि ट्रांसप्लांट अब करना पड़ेगा। इस बात से वो परेशान रहने लगी। कमरे में गई कुंडे से फंदा बनाया। उस पर लटक गई। परिजनों ने खिड़की से लटका देखा, बाहर निकाला। डॉक्टर के पास लेकर भागे। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ये घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ी तालाब की है। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ भी जुट गई। पति की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पति के साथ 2 तस्वीरें देखिए विस्तार से जानिए पूरा मामला… डोनर की तलाश कर रहे थे
भेलूपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ी तालाब निवासी सुवेश जायसवाल कुछ दिन से बीमार चल रहे हैं। इन्फेक्शन के बाद दोनों उनकी दोनों किडनी डैमेज हो गई। कई दिनों से डायलिसिस चल रहा है। किडनी ट्रांसप्लांट करने को लेकर कई दिनों से डोनर भी तलाशा जा रहा था। हालांकि किसी रिश्तेदार ने सहमति भी जताई थी। पति की बीमार से उनकी पत्नी शालिनी जायसवाल (36) परेशान चल रही थी, वहीं इलाज के खर्चों को लेकर अलग ही दुश्वारियां बढ़ती जा रही थी। सोमवार को पत्नी और सुवेश जायसवाल के बीच कुछ नोकझोंक भी हुई। इसके बाद शालिनी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा ली। घर के बाहर है परचून की दुकान
घर के बाहर छोटी परचून की दुकान थी, जिस को सुवेश चलाता था और विवाद के बाद वह दुकान पर जाकर बैठ गया। कई घंटे तक वह अंदर नहीं गया। जब बच्चे हर्षित और प्रत्यूष स्कूल से लौटे, तो दरवाजा खटखटाया। इसके बाद पति ने आवाज दी तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। बच्चों ने मां को बुलाया। लेकिन, दरवाजा ना खोलने पर सुवेश अंदर देखा तो शालिनी को छत से लटका पाया। इसके बाद स्थानीय लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर भेलूपुर ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसके बाद एसीपी को मामले की सूचना दी। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े