Drishyamindia

पति को मारने की दो बार कोशिश:पहले जहर दिया, फिर खेत में बुलाकर प्रेमी से मरवाई गोली; पति बचा, दोनों गिरफ्तार

मथुरा में पुलिस ने एक ऐसी घटना का खुलासा किया है। जहां विवाहिता ने प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे अपने पति को प्रेमी संग हत्या करने की योजना बनाई और फिर उसे खेतों पर बुलाकर प्रेमी के साथ मिलकर उसमें गोली मार दी। राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगरिया शेरनी के रहने वाली अभियुक्ता ने अपने प्रेमी सुनील सिंह निवासी गांव बरौठ थाना नोहझील के साथ मिलकर अपने पति संतोष पुत्र मूलचंद निवासी नगरिया शेरनी को कुंडी बनवाने के बहाने खेत पर बुलाकर जान से मारने की नीयत से गोली मार दी गई । पुलिस ने दी जानकारी थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि यह घटना 13 फरवरी को हुई थी जिसमें घायल युवक संतोष की पत्नी और उसके प्रेमी ने संतोष को पीछे से दो गोली मारी जिसमें पहली गोली तो उसको छूते हुए निकल गई लेकिन दूसरी गोली से वह घायल हो गया । घायल संतोष अपनी जान बचाते हुए गांव की ओर दौड़ा ओर किसी तरह पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तत्काल प पुलिस पहुंची और घायल संतोष को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पति को मारने की दो बार बनाई योजना संतोष की पत्नी ने पति को मारने के लिए दो बार योजना बनाई । जिसमें गोली मारने से पहले उसे दो बार जहर भी दिया गया था लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी क्योंकि जहर देने बाद ही तुरन्त संतोष को उल्टी हो गई । और उसका कुछ नहीं हुआ और जहर से भी वह बच गया । जहर से बचने के बाद पत्नी और प्रेमी को और अधिक खटकने लगा जिसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे पति को जान से मारने की योजना बनाई और फिर उसे खेतों में ले जाकर प्रेमी से गोली मरवा दी । पुलिस ने आरोपी प्रेमी प्रेमिका किये गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए संतोष की पत्नी और उसके प्रेमी सुनील सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी बरौठ थाना नौहझील को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल ,अवैध तमंचा ,कारतूस बरामद किए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े