Drishyamindia

पत्नी की प्रताड़ना से परेशान युवक ने दी जान:संतान न होने पर मिलते थे ताने, पिता बोले- पत्नी ने FIR करवाने की धमकी दी थी

शाहजहांपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। थाना खुदागंज क्षेत्र के कायस्थान में 25 वर्षीय राजेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला। राजेश की शादी करीब 7 साल पहले निगोही क्षेत्र के कबीरपुर में हुई थी। परिवार का कहना है कि संतान नहीं होने के कारण पत्नी और ससुराल वाले उन्हें लगातार ताने देते थे। राजेश संतान प्राप्ति के लिए अपना और पत्नी का इलाज भी करवा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया 8 दिन पहले पत्नी ने राजेश के साथ मारपीट की। जिसके बाद वो मायके चली गई। शुक्रवार को राजेश उन्हें विदा कराने गए। वहां पत्नी और ससुराल वालों ने उनके साथ मारपीट की। पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराकर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगवाने की धमकी दी। इस धमकी से राजेश काफी डरे हुए थे। घर लौटकर राजेश ने अपने पिता को पूरी घटना बताई। पिता का आरोप है कि फोन पर भी उनके बेटे को धमकियां दी गईं। इसी मानसिक प्रताड़ना के चलते राजेश ने फांसी लगा ली। खुदागंज थाना प्रभारी के अनुसार, राजेश ने इससे पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े