फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऊगरपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई। 22 वर्षीय हेमराज जाटव ने घरेलू विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। घटना शुक्रवार की है। हेमराज अपनी पत्नी के साथ मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला छदामी स्थित ससुराल गया था। वहां पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद वह अपने घर वापस आ गया। घर पहुंचते ही उसने सीलिंग फैन से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने थाना पुलिस को सूचित किया। मोहम्दाबाद कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Post Views: 1