Drishyamindia

पद्मश्री मोहम्मद शाहिद स्मृति हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल आज:इंडियन आयल और पंजाब बैंक के बीच होगा मुकाबला, तैयारियां पूरी

वाराणसी के बीएचयू एम्फीथिएटर मैदान के एस्ट्रो टर्फ पर हो रही ओलिंपियन पद्मश्री मोहम्मद शाहिद हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। फाइनल में इंडियन आयल और पंजाब बैंक की टीम आमने-सामने होगी। दोनों ही टीमें नई दिल्ली की हैं। ऐसे में मुकाबला कड़ा माना जा रहा है। इसके पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडियन आयल ने यूपी पुलिस और पंजाब बैंक ने संयुक्त छात्रावास लखनऊ की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा मुकाबला
पद्मश्री मोहम्मद शाहिद अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को दोपहर एक बजे खेला जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इंडियन आयल की टीम इस मुकाबले में पहली पसंद मानी जा रही है। जिसमें कई इंटरनेशनल खिलाड़ी और ओलिंपियन रघु भी हाथ आजमा रहे हैं। सेमीफाइनल में पंजाब ने संयुक्त छात्रावास को हराया
इसके पहले रविवार की दोपहर में बीएचयू एस्ट्रो टर्फ पर हुए मुकाबले में पहला सेमीफाइनल मैच संयुक्त छात्रावास लखनऊ और पंजाब बैंक नई दिल्ली के बीच हुआ। इस मैच में 8वें ही मिनट में गोल करके हास्टल की टीम ने अपने इरादे दिखा दिए थे। यह गोल केतन कुशवाहा ने पेनल्टी कार्नर से किया था। लेकिन फौरन ही पंजाब नेशनल बैंक के सतेंद्र कुमार ने 9वें मिनट में शानदार खेल दिखते हुए तेज शाट पर गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 4-2 से जीती पीएनबी
इसके बाद खेल के 22 वें मिनट में शानदार पास पर सचिन ने गोल कर पीएनबी को बढ़त दिला दी। 48वें मिनट में नवीन अंतिल ने मैदानी गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। स्कोर इस समय 3-1 हो गया था पर लखनऊ की टीम ने हौसला नहीं हारा और मोहम्मद कैफ ने 54 मिनट में गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया। इसके बाद पीएनबी के सुमित टोपो ने 55वें मिनट गोल किया और स्कोर 4-2 हो गया। यही गोल निर्णायक साबित हुआ। इंडियन आयल ने यूपी पुलिस को हराया
दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंडियन आयल ने यूपी पुलिस को 4-2 से हरा दिया। इंडियन आयल ने गुरजिंदर के गोल से मैच के 7वें मिनट में ही बढ़त बना ली थी। खेल के 25वें मिनट में सुमित के गोल से बढ़त 2-0 की हो गयी। जवाबी हमले में खेल के 32 वें मिनट और 34वें मिनट में यूपी पुलिस ने गोल किया। लेकिन अपनी हार नहीं रोक सके और त्रिलोकी केनिर्णयक गोल की बदौलत 4-2 से यह मुकाबला जीत लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े