Drishyamindia

पलियार नगर पालिका उपचुनाव को लेकर मतगडणा आज:लगाई गई आठ टेबल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना को लेकर डीएम के निर्देश

Advertisement

लखीमपुर खीरी, 17 दिसंबर को हुए पलिया नगर पालिका उपचुनाव के मतदान की मतगणना आज होगी। प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करते हुए पूरी तैयारी कर ली है। जिलाधिकारी ने मतगणना को शांति पूर्वक और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे। मतगणना के लिए आठ टेबल पर होगी प्रक्रिया मतगणना के लिए आठ टेबल लगाई गई हैं। सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने जरूरी कदम उठाए हैं। 17 दिसंबर को नगर पालिका के उपचुनाव के मतदान में 48.88 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतदान के दौरान कुछ छुटपुट हंगामे भी हुए थे, लेकिन मतदान शांति से संपन्न हुआ था। मतपेटियों को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखा गया था मतदान के बाद सभी मतपेटियों को मंडी समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया था, जहां उनकी चौबीस घंटे सुरक्षा की जा रही थी। 19 दिसंबर को मतगणना को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी। एएसपी नेपाल सिंह ने पलिया पहुंचकर एसडीएम कार्तिकेय सिंह, सीओ यादवेंद्र यादव, निघासन सीओ महक शर्मा और पुलिस कर्मियों के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू किया जाएगा और यह देर शाम तक जारी रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े