लखीमपुर खीरी में पलिया नगर पालिका उप चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी गुप्ता ने 126 वोटों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के महमूद हुसैन से जीत हासिल की है। कुल 18791 पड़े मतों मे से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी गुप्ता को 6330 मत मिले। वहीं, उनके दूसरे स्थान पर रहे सपा प्रत्याशी महमूद हुसैन को 6204 मत मिले। वहीं, तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी आलोक मिश्र को 5594 मत मिले l जीत के बाद जहां भाजपाई जश्न मना रहे हैं। दबाव में काम करने का आरोप
वहीं परिणाम के बाद सपा और निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रशासन पर निष्पक्ष चुनाव न करवाने और दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। सपा प्रत्याशी महमूद हुसैन और निर्दलीय प्रत्याशी अलोक मिश्रा ने आरोप लगाया कि उनकी रिकाउंटिंग की मांग को प्रशासन ने स्वीकार नहीं किया।
Post Views: 6