Drishyamindia

पान मसाला फैक्ट्रियों के बाहर बढ़ी निगरानी:नया रोस्टर राज्यकर विभाग ने किया जारी; लगाई गई 23 टीमें, ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर भी नजर

Advertisement

राज्यकर विभाग ने पान मसाला व लोहा फैक्ट्रियों के बाहर चल रही निगरानी को 2 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। कानपुर में पान मसाला की पांच फैक्ट्रियों के सात स्थानों पर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं, वहीं उन्नाव में रिमझिम इस्पात फैक्ट्री के बाहर टीमें लगाई गई हैं। कर चोरी की शिकायतों के बाद एक्शन
निगरानी के चलते पान मसाना की फैक्ट्रियों से माल निकासी एक तिहाई रह गई है। तीन फैक्ट्रियां पिछले दिनों काम बंद कर चुकी हैं। अब कुछ और फैक्ट्रियों की ओर से उत्पादन घटाने की जानकारी सामने आई है। कर चोरी की शिकायतों के बाद राज्य कर विभाग ने 24 नवंबर से निगरानी सख्त कर दी है। निगरानी का रोस्टर फिर किया गया जारी
निगरानी की समय सीमा लगातार बढ़ाई जा रही है। विभाग ने 24 घंटे की निगरानी का रोस्टर फिर जारी किया है। इसमें ट्रांसपोर्ट नगर में मधु पान मसाला के दो स्थानों पर टीमों को लगाया गया है। इसी तरह ट्रांसपोर्ट प्रतिष्ठानों पर निगरानी की जा रही है। निगरानी के लिए बनाई गई 23 टीमें
ट्रांसपोर्ट नगर में ही केसर, तिरंगा पान मसाला तो मंघना में शुद्ध प्लस की निगरानी हो रही है। इनके लिए 23 टीमें बनाई गई हैं। इसमें सहायक आयुक्त सोमांक चौहान, रविकांत और अजीत कुमार सिंह को प्रमुख रूप से कई-कई टीमों के साथ समन्वय करते हुए कार्रवाई के दिलए कहा गया है। अधिकारियों को सख्त चेतावनी
सभी अधिकारियों से साफ कहा गया है कि वे अपने सामने गुजरने वाले वाइनों में ई-वे बिलों की जांच करें। यह भी चेतावनी दी गई है कि इस चेकिंग में कोई बिना ई-वे विल के मिलान किए वाहन को जाने नहीं दिया जाएगा। लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े