Drishyamindia

पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन के नाम पर ठगी:साइबर जालसाज व्हाट्सअप पर मैसेज भेजकर मांग रहे पैसे; जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ में साइबर जालसाजों ने यूपी पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन आशीष कुमार गोयल की व्हाट्सएप डीपी लगाकर ठगी की कोशिश की। व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर रुपयों की मांग की जा रही है। शक्ति भवन के इंजीनियर ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शक्ति भवन के अनुरक्षण इकाई में एके सक्सेना इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल के नाम पर मैसेज भेजकर पैसे की मांग की जा रही है। जालसाजों ने व्हाट्सएप पर उनकी डीपी भी लगा रखी है। एके सक्सेना का कहना है कि अध्यक्ष की फोटो लगाकर जालसाज अलग-अलग लोगों को मैसेज भेजा जा रहा है। जालसाज इस तरह व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर अनुचित इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसके चलते भविष्य में कोई बड़ी घटना हो सकती है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े