संभल में पिता की डांट से घबराकर 9 साल की बच्ची घर के पास पराली के ढेर में छुप गई। पूरी रात पुलिस और परिजन उसे ढूंढते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। यहां तक कि मंदिर के लाउड स्पीकर से भी बच्ची की तलाश के लिए घोषणा की गई। सुबह होते ही बच्ची खुद ही घर लौट आई, जिससे परिवार वालों ने राहत की सांस ली। बच्ची को देखकर परिवार के सभी लोग खुश हो गए मामला थाना नखासा क्षेत्र के एक गांव का है। बच्ची ने अपने पिता की जेब से पैसे निकाले थे। जब पिता को यह पता चला तो उन्होंने उसे डांट दिया। डांट से डरकर बच्ची घर के पास ही पराली के ढेर में जाकर छुप गई। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए। उन्होंने आसपास उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस को सूचना दी गई और रातभर बच्ची को ढूंढा गया। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह होते ही बच्ची अपने घर लौट आई। बच्ची को देखकर परिवार के सभी लोग खुश हो गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। थाना पुलिस गांव पहुंची और बच्ची से बातचीत की। इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची रातभर पराली के ढेर में छुपी रही और सुबह घर आ गई। बच्ची के मिलने के बाद परिवार ने राहत की सांस ली।