लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके में कर्ज में डूबे मजदूर ने फांसी लगा ली। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। वहीं चिनहट इलाके में युवक ने पिता की डांट से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गौतमपल्ली के मार्टिन पुरवा निवासी मनीष बाल्मीकी (35) मजदूरी करते थे। बुधवार दोपहर 12 बजे मनीष की पत्नी रंजीता किसी काम से मायके गईं थीं। बेटी सुभांशी घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान मनीष ने रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। बेटी खेलते हुए कमरे में पहुंची तो पिता को फंदे से लटकता देख चीख पड़ी। सिविल अस्पताल पहुंचाया इसके बाद परिजनों को सूचना दी। मौके से पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में फंदे से उताकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। चाचा अशोक ने बताया कि काफी दिनों से मनीष का काम नहीं चल रहा था। परिवार चलाने के लिए कई लोगों से कर्ज ले रखा था। कर्ज चुकाने को लेकर वह परेशान रहता था। जिसके चलते फांसी लगाकर जान दे दी। टीन शेड में लगे लोहे के सहारे फंदे से लटका वहीं चिनहट के शाहपुर निवासी सदानंद का बेटा अंकित (20) पुत्र सदानंद प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। मंगलवार की शाम पिता ने अंकित को डांट दिया था। अंकित नाराज होकर घर की छत पर चला गया। काफी देर बीतने के बाद भी अंकित नीचे नहीं आया तो मां सूरजमुखी ने अंकित को आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर घर की छत पर पहुंच गई। अंकित के कान में इयर बड्स लगे हुए थे जहां अंकित को टीन शेड में लगे लोहे के पाइप के सहारे फंदे से लटका हुआ पाया। परिजनों ने आनन-फानन में फंदे से उतारकर अंकित को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी भरत पाठक ने बताया कि घटना के दौरान अंकित के कान में इयर बड्स लगे हुए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/38ab0e42-7fe4-40dc-95d4-38aa2677573f_1738768501901-pBc4ut-300x300.jpeg)