Drishyamindia

पीएम की अगवानी के लिए तैयारियां अंतिम चरण:वीआईपी घाट से लेकर अन्य तैयारियां लगभग पूरी

Advertisement

प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने और उनके कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। पीएम के त्रिवेणी पूजन के बाद पीएम मोदी की जनसभा को देखते हुए तैयार कराए जा रहे पंडाल में करीब आठ फिट ऊंचा मंच तैयार किया जा रहा है। जिसकी खूबसूरती देखते बन रही है। मंच पर पीएम मोदी के साथ ही अन्य वीआईपी के बैठने की सुविधा भी रहेगी। मंच को विशेष डिजाइन में तैयार किया जा रहा है। जो लोगों को अलग अनुभव देगा। इसके लिए बाहर से आर्टिस्ट बुलाए गए है। इसको अंतिम रूप दिया जा रहा है। कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
प्रयागराज में 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान पीएम वर्चुअली श्रृंग्वेरपुर में बनाए गए घाट, पार्क और भगवान श्रीराम व निषादराज की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इसके अलावा वह अक्षयवट कारिडोर का लोकार्पण, हनुमान मंदिर कारिडोर, नैनी के अरैल में बने शिवालय पार्क का भी लोकापर्ण करेंगे। बुधवार को भी इन सभी की फिनिसिंग को अंतिम रूप देने में कारीगर लगे रहे। पीडीए और निगम के कर्मचारी भी पूरे दिन वहां पर साफ सफाई। कारिडोर के निर्माण के कारण जमी धूल आदि की सफाई कराने में जुटे रहे। हनुमान मंदिर कारिडोर का कार्य दो फेज में पूरा होना है। पहला फेज पूरा हो गया है। इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री को करना है। इसके अलावा दूसरा फेज मार्च में शुरू होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री के लिए नागवासुकी मंदिर के पास बने गंगा रीवरफ्रंट के सामने विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। इस बारे में अपर मेला अधिकारी विवेक चतर्वेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही है। जनसभा पंडाल के बगल तैयार हो रहा डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संगम नोज पर जनसभा के लिए तैयार किए जा रहे पंडाल के बगल ही एक अन्य भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है। जिसमें डिजिटल प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस प्रदर्शनी में महाकुंभ से जुड़े प्रसंगों का डिजिटल तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रयागराज के महात्म्य से जुड़ी चीजों को भी डिजिटल तरीके से प्रदर्शित करने की तैयारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े