Drishyamindia

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में दो जंगली हाथियों का उत्पात:तीन गांवों की फसल रौंदी, ग्रामीणों ने लगाई वन विभाग से मदद की गुहार

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला रेंज में दो जंगली हाथियों ने किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। हाथियों ने सिरसा, सरदाह और गोयल कॉलोनी में गेहूं और गन्ने की सैकड़ों बीघा फसल को रौंद दिया है। माला रेंज के रेंजर रोबिन कुमार ने बताया कि ये दो हाथी अपने झुंड से बिछड़कर आबादी वाले क्षेत्र में आ गए हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। वन विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। किसानों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। यह पहला मौका नहीं है जब नेपाली हाथियों ने इस क्षेत्र में दहशत फैलाई है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। ग्रामीण अब वन विभाग से इस समस्या का स्थाई समाधान मांग रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े