पीलीभीत में बीती रात एक परिवार के ऊपर खपरैल भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य सदस्य घायल हो गए। गांव के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मलबा हटाया और घायलों को बाहर निकाला। पूरनपुर थाना क्षेत्र के जितोरिया टांडा गांव का निवासी रामौतार अपने परिवार के साथ बीती रात खपरैल वाले घर में सो रहा था। अचानक, रात में खपरैल भरभरा कर गिर पड़ा और पांच सदस्य मलबे में दब गए। घटना के बाद गांव के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। उन्होंने मलबा हटाकर सभी घायलों को बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर भेजा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में 50 वर्षीय महिला राजेश्वरी देवी को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, तीन मासूम बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का आक्रोश, पुलिस और राजस्व टीम की लापरवाही ग्रामीणों ने बताया कि घटना की जानकारी रात ही पुलिस और राजस्व टीम को दी गई थी, लेकिन वे मौके पर नहीं पहुंचे। इस लापरवाही से ग्रामीण आक्रोशित हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पूरनपुर थाना अध्यक्ष नरेश कुमार त्यागी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।