पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह घर में अकेली थी, तभी मदीने शाह मोहल्ले का निवासी आरोपी आमिर उसके घर में घुस आया। इस दौरान आरोपी ने महिला के साथ छेड़छाड़ की और अश्लील हरकतें की। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि आरोपी पहले भी कई बार उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका था, जिसकी शिकायत उसने आरोपी के परिजनों से भी की थी, लेकिन आरोपी की हरकतों पर कोई लगाम नहीं लगी। महिला की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और महिला के कोर्ट में बयान कराए जाएंगे। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी हुई है।