पीलीभीत पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सुनगढ़ी पुलिस ने चिड़ियादाह खड़ंजा मार्ग से एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद हनीफ के रूप में हुई है, जो ग्राम नौगवां पकड़िया का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से 142 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय रहा है और उस पर पांच बार NDPS एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। इनमें 2018 से लेकर 2025 तक के मामले शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडेय के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम शामिल थी। आरोपी के खिलाफ थाना सुनगढ़ी में मुकदमा संख्या 42/2025 के तहत NDPS एक्ट की धारा 8/20 में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/81a4edb6-3e92-42a9-af91-a1b1c7d7bee2_1738842880357-9OPZrV-300x300.jpeg)