पीलीभीत में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह के खिलाफ गजरौला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना गजरौला में चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि 19 फरवरी को गश्त के दौरान एक संगठित अपराधिक गिरोह की जानकारी मिली। गिरोह का लीडर मुजीब पुत्र अब्दुल रहीम है, जो गुलड़िया दुल्हन का रहने वाला है। अन्य आरोपियों में जसवंत उर्फ जस्सू पुत्र रामस्वरूप निवासी बेहरीखेड़ा, गुलफाम पुत्र जलील अहमद निवासी भिखारीपुर और सिकंदर खां पुत्र हारून निवासी मोहल्ला रजागंज पूरनपुर शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि इन आरोपियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में पहले से ही चोरी के आठ मुकदमे दर्ज हैं। ये लोग चोरी से कमाई गई संपत्ति से अपनी आजीविका चलाते हैं। थानाध्यक्ष की तहरीर पर तैयार की गई रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट को भेजी गई। उनके अनुमोदन के बाद थाना गजरौला में आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।