पीलीभीत में फसल की रखवाली करके किसान घर जा रहा था। किसान पर गांव के ही रहने वाले दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग कर दी। गोली लगने से किसान घायल होकर गिर पड़ा। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद किसान को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है। जानकारी के मुताबिक बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरखड़ा काम का रहने वाला सूरजपाल गुरुवार देर रात अपने खेत पर फसल की रखवाली करने के बाद घर वापस लौट रहा थाय़ इस दौरान रास्ते में ही गांव के ही रविंद्र ने अपने एक साथी के साथ मिलकर सूरजपाल को रोक लिया। पुरानी रंजिश के चलते सूरजपाल को जान से मारने की नीयत से रविन्द्र ने फायरिंग कर दी। गोली सूरजपाल के बाएं हाथ में लग गई। जिससे वह घायल हो गया घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। पूर्व मामले की सूचना पुलिस को दी घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। जहां घायल का प्राथमिक इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल का निरीक्षण करने और जांच पूरी होने के बाद ही घटना के बारे में कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच करने के लिए थानाध्यक्ष बीसलपुर संजीव कुमार शुक्ला और सीओ बीसलपुर प्रतीक दहिया मौके पर पहुंचे हैं। थानाध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला का कहना है कि घटना संज्ञान में लिए मामले की जांच की जा रही है।