पीलीभीत की नोबल शुगर फैक्ट्री में रविवार देर शाम एक ठेकेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक ठेकेदार का नाम रामू (38) है, जो लखीमपुर जनपद के थाना ईसानगर क्षेत्र का रहने वाला था। आइए जानते हैं पूरा मामला…
रविवार शाम रामू फैक्ट्री के अंदर कार्यरत था। इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। फैक्ट्री कर्मचारियों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस कर रही है जांच
बरखेड़ा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि युवक की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल मामले की गहराई से जांच की जा रही है,” उन्होंने कहा। फैक्ट्री प्रबंधन ने साधी चुप्पी
घटना के बाद जब फैक्ट्री प्रबंधन से संपर्क किया गया, तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। फैक्ट्री के जनरल मैनेजर शिवतीरत उपाध्याय से जब फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने केवल मौत की पुष्टि की और घटना के कारणों पर पूछे गए सवाल पर फोन काट दिया।