पीलीभीत में एक युवक ने निर्माणाधीन मकान में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल की। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गणेशपुर गोटिया गांव में स्थित सनराइज कॉलोनी का बताया जा रहा है। जहां पौटा गांव के रहने वाले अरुण कुमार सिंह एक मकान का निर्माण करा रहे हैं। बताया जाता है कि शनिवार रात करीब 8:00 बजे नशे में धुत हालत में अरुण सिंह अपने निर्माणाधीन मकान में पहुंचे। फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों ने जब शव को घर के अंदर लटकता देखा, तो पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची है। मामले की जांच कर रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि मृतक द्वारा अपने घर का निर्माण कराया जा रहा था रविवार को घर पर लेंटर डालने की तैयारी थी। युवक ने सुसाइड क्यों किया इसकी जानकारी परिजन भी नहीं दे पा रहे हैं। शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।