पीलीभीत में शहर से काम निपटाकर घर वापस लौट रही युवती से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूटने का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर एक आरोपी को पास में ही मौजूद लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के खपरैल गोटिया की रहने वाली रेखा बुधवार देर शाम शहर से घर वापस लौट रही थी। इस दौरान गांव के नजदीक पहुंचते ही बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने युवती से मोबाइल लूटने का प्रयास किया। घटना के बाद युवती के शोर मचाने पर एक बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे को आसपास मौजूद लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच में जुटी
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। गुरुवार को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह का कहना है की घटना की जानकारी लगी थी एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।