पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के सुहास मार्ग पर एक युवक की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई। गुरुवार सुबह पिपरिया बजा गांव निवासी धारा जीत का शव शराब की दुकान के पास सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक की पत्नी धंधेरी और उनके मासूम बच्चे मौके पर पहुंचे। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। शराब के अत्यधिक सेवन से मौत की आशंका ग्रामीणों के अनुसार, मृतक धारा जीत शराब का अत्यधिक सेवन करता था। शुरुआती जांच में भी यही संभावना जताई जा रही है कि अत्यधिक शराब के कारण उनकी मौत हुई है। हालांकि, थाना अध्यक्ष जगदीप मलिक ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के असली कारणों का पता चल सकेगा। परिवार में मातम का माहौल धारा जीत की मौत से उनके परिवार में गम का माहौल है। पत्नी और बच्चों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।