गाजीपुर में आगामी 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस प्रारंभिक) परीक्षा-2024 को नकलविहीन और शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने संयुक्त रूप से जिले के प्रमुख परीक्षा केंद्रों का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों पर सख्त इंतजाम हनुमान सिंह इंटर कॉलेज देवकली, नंद किशोर सिंह इंटर कॉलेज रामपुर माझा और शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज जैसे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे डीएम और एसपी ने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, कक्षों में बिजली की व्यवस्था, सफाई और सुरक्षा इंतजामों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आयोग की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा और किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में तुरंत पुलिस बल का सहयोग लेने की बात कही। 8352 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा जिले में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 8352 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। डीएम और एसपी के दौरे से यह साफ हो गया है कि प्रशासन इस बार परीक्षा को हर हाल में निष्पक्ष और नकलविहीन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। परीक्षा के दौरान सीसीटीवी की निगरानी, कड़ी सुरक्षा और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।