कानपुर में युवक ने फर्जी पुलिसकर्मी ने लिफ्ट लेकर स्कूटी सवार बुजुर्ग के बैग में रखे 30 हजार रुपये पार कर दिए। बुजुर्ग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आरोपी पीछे से आ रहे बाइक सवार साथी संग फरार हो गया। जानकारी होने पर पर पीड़ित ने जाजमऊ पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जाजमऊ के जेके सेकंड निवासी बुजुर्ग मोहम्मद अनीस पहले केमिकल का कारोबार करते थे। उन्होंने बताया कि गुरुवार दोपहर वह लाल बंगले में गहनों की खरीदारी करने गए थे। लेकिन गहने पसंद न आने पर उन्होंने खरीदारी नहीं की। बताया कि जेब मे 30 हजार रुपये रखे थे। इसके बाद वह लाल बंगले से वह अपने एक रिलेटिव के घर चले गए। करीब 30 मिनट रुकने के बाद वह फिर जेके चौराहे से उल्टी साइड होकर अपने जेके सेकेंड में घर की ओर आ रहे थे। इस दौरान वेलफेयर मैदान के पास उन्हें एक पुलिस की वर्दी में युवक मिला । उसके हाथ मे एक बैग था। आरोपी ने खुद को चकेरी थाने में तैनात बताया। फिर उनसे आगे तक चलने की लिफ्ट मांगी । कहा कि वह वहीं आगे किराये के घर में रहता है। जिस पर अनीश ने उसे अपनी स्कूटी में पीछे बैठा लिया। इसके बाद वह स्कूटी लेकर करीब 200 से 300 मीटर ही चले थे। तभी उसने स्कूटी रुकवाई। वह कुछ समझ पाते। तब तक वह स्कूटी से उतर कर अपना बैग लेकर पीछे की ओर जाने लगा। बाइक सवार साथी संग फरार
फिर वह पीछे बाइक सवार साथी के साथ बैठ कर निकल गया। उसके जाने के बाद पीड़ित ने अपनी जेब देखी, जो कटी हुई थी और उसमें रखे 30 हजार पार हो चुके थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज शुरू किया जिसमें वह गाड़ी से उतरने के बाद जाता हुआ नजर आ रहा है ।