प्रयागराज के महाकुंभ से काशी आने वाले 10 करोड़ श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारियां पूरी हो गई हैं। एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गंगा घाट समेत प्रमुख स्थल सजकर तैयार हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। बसों, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा तथा नावों के किराया भी तय कर दिया ताकि श्रद्धालुओं को असुविधाएं ना हों। पुलिस, प्रशासन और नगर निगम समेत सभी विभागों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग और विद्युत टीम मोहल्लों में कैंप कर रही है। बसों, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा तथा नावों का किराया निर्धारण के साथ भिक्षावृत्ति और प्लास्टिक मुक्त शहर सुनिश्चित करने का लक्ष्य दिया गया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल तथा मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने महाकुंभ की तैयारियों को परखा। पहले काशी विश्वनाथ मंदिर गए और सुरक्षा इंतजाम जांचे। श्रद्धालुओं के आवागमन और दर्शन की कतारों का डेमो देखा। वहीं शेल्टर होम, गेस्ट हाउस समेत श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए शिविर देखे। शनिवार को कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में उनकी तैयारियों की जानकारी ली। समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों में अधिकतर विभागों की तैयारियां पूरी मिली। नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार कैंप करेगी। बसों, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा तथा नावों के किराये निर्धारण के साथ भिक्षावृत्ति व प्लास्टिक मुक्त शहर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सड़कों के कार्यों के साथ सभी विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने को कहा गया ताकि महाकुंभ के दौरान वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। वाराणसी में कहीं जाम की समस्या नहीं मिले इसको सुनिश्चित किया जाये। 3 से 26 फरवरी के मध्य प्रमुख अखाड़े तथा साधु-संतों का बृहद स्तर पर आगमन वाराणसी में होगा, उक्त के दौरान सभी तैयारियों हेतु अभी से पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मंडलायुक्त ने लोकनिर्माण विभाग की समीक्षा में सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का सवाल पूछा साथ ही निर्माणाधीन सभी छह सड़कों पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। बताया गया कि सड़कों पर 25 जगहों पर संकेतक लगाने के साथ 34 जगह जेब्रा लाइन बनाया गया है जिसको आज रात तक पूरा करा लिया जायेगा तथा चिन्हित स्थलों पर पेंट की पट्टी बनाने का कार्य प्रगति पर है। ट्रैफिक, परिवहन तथा लोकनिर्माण विभाग के साथ ब्लैक स्पॉट, विगत कुछ महीनों में दुर्घटना वाली जगहों तथा निर्माण के वजह से कोई ब्लैक स्पॉट बना हो तो उन सभी को चिन्हित करते हुए उसको दुरुस्त करते हुए उचित जगहों पर यातायात संकेतक लगाने का निर्देश दिया। परिवहन विभाग को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ सभी राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। पर्यटन विभाग ने बनाई 9 हेल्प डेस्क पर्यटन विभाग के उप निदेशक द्वारा बताया गया कि कुम्भ के दृष्टिगत प्रमुख चौराहों पर 9 हेल्पडेस्क बने हैं जिसपर ड्यूटी लगायी गयी है तथा पैम्फलेट, परचे आदि बटवाने के कार्यों में तेजी लायी गयी है। उन्होंने कहा की हेल्प डेस्क पर ड्यूटीरत लोग ऐक्टिव होकर आमजनों की सेवा करें। मंडलायुक्त ने कहा कि सड़क पर कोई अनफिट वाहन दौड़ते नहीं चले, रोडवेज सारिणी और बसों को सूचीबद्ध करें। दोनों जगहों पर रैनबसेरे श्रद्धालुओं की सुविधा क्रियाशील है। परिवहन विभाग ने बताया कि ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा आदि के फिटनेस चेक, ड्राईवरों के सत्यापन और नेत्र परीक्षण करा लिये गये हैं। हरहुआ, जगतपुर पर बने अस्थायी बस अड्डों पर पानी, मोबाइल टॉयलेट, कॉटेज, कंबल, रज़ाई आदि की उचित व्यवस्था करा ली गयी है। पुलिस कमिश्नर अस्थायी बस अड्डों पर सीसीटीवी लगाने हेतु भी निर्देशित किया गया। बस स्टेशन के बाहर ना लगे जाम पुलिस कमिश्नर ने रोडवेज के बसों को बस स्टेशन से निकलकर सड़क पर खड़ा करने से मना करते हुए ड्यूटी लगाने को निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने सभी रोडवेज कर्मचारियों को आईडी कार्ड, उनका फोन नंबर सहित ट्रैफिक पुलिस को देने को निर्देशित किया। नगर निगम, परिवहन विभाग तथा ट्रैफिक पुलिस को संयुक्त टीम बनाकर सभी जगहों के ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा के किराए तय करें ताकि कोई भी बाहरी श्रद्धालुओं से अनावश्यक किराया न वसूल करे। खाद्य सुरक्षा विभाग को होटलों, दुकानों, ठेलों आदि पर गहन चेकिंग, गुणवत्ता सुनिश्चित करने की बात कही। CHC-PHC समेत हर अस्पताल में 4 बेड आरक्षित स्वास्थ्य विभाग को सभी सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पतालों में उचित व्यवस्था करने के साथ महाकुंभ हेतु चार बेड आरक्षित रहेंगे। आपातकालीन चिकित्सा को पूरी तैयारी से मुस्तैद रहने को निर्देशित दिया। सभी तीनों प्रमुख रेलवे स्टेशनों, घाट पर एम्बुलेंस सेवा के साथ, मोबाइल मेडिकल यूनिट को लगातार ऐक्टिव रखने हेतु निर्देशित किया गया। निजी अस्पतालों से भी वार्ता करते हुए उनको किसी भी आपातकालीन सेवा के लिए तत्पर रहने को कहा। एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव ने बताया की आपदा ट्रेनिंग के साथ 300 राहत मित्र को नियुक्त किया गया है। मंडलायुक्त ने घाटों पर गोताखोरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। कंट्रोल रूम में शिकायत हेतु नंबर जारी करने, बुकलेट बनाने जिसमें सभी प्रमुख मार्गों से घाटों, मंदिर, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन से दूरी आदि प्रमुखता से अंकित करने को कहा गया। 10 घाटों पर बैरिकेडिंग 32 रैन बसेरे तैयार नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया गया कि 13 रैनबसेरे स्थायी तथा 19 अस्थायी रैनबसेरे बनाये गये हैं तथा 15 और अस्थायी रैनबसेरों को क्रियाशील किया गया है ताकि अधिकाधिक लोगों को आश्रय दिया जा सके। नगर निगम को जल पुलिस के साथ फ्लोटिंग जेटी, डीप वाटर बैरिकेड्स प्रमुख घाटों पर लगाने हेतु कहा गया जिसपर नगर निगम द्वारा बताया गया कि 10 घाटों पर बैरिकेडिंग करा ली गयी है। जल पुलिस को सीटी के साथ जल पुलिस लिखे जैकेट रखने हेतु कहा। सभी घाटों पर खोया पाया केंद्र स्थापित करने को निर्देशित किया गया। किसी भी आपात स्थिति में गुणवत्तायुक्त भोजन पैकेट व पीने के पानी का उचित प्रबंध हेतु तैयारी रखने को कहा। विकास प्राधिकरण को प्रमुख चौराहों पर मूर्ति लगाने तथा सुंदरीकरण के कार्यों में तेजी लाने को निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त ने पुरानी काशी, सारनाथ, कैंट, एयरपोर्ट तथा होटल क्षेत्र व गलियों में विशेष सफाई अभियान चले। अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य द्वारा सफाई व्यवस्था के संबंध में बताया गया कि 700 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के साथ शहर में रात्रिकालीन सफाई के साथ घाटों पर तीन शिफ्ट में सफाई करायी जा रही है। अपर नगर आयुक्त सविता यादव द्वारा बताया कि प्लास्टिक मुक्त शहर पर सख्ती करते हुए 650 टन प्लास्टिक अब तक जब्त करते हुए एक लाख निःशुल्क झोला का वितरण किया गया है। गंगा और नाव संचालन में नहीं हो चूक मंडलायुक्त ने गंगा में नाव संचालन के दौरान सेफ्टी जैकेट, किराये का निर्धारण तथा भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु नगर निगम, जल पुलिस तथा ट्रैफिक पुलिस को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। गंगा नदी में साबुन, शैंपू का प्रयोग सख्ती से प्रतिबंधित करने के साथ कोई पाउच नहीं छोड़े इसको भी सुनिश्चित किया जाये। कम्यूनिटी पुलिसिंग हेतु थाने वार सिविल डिफेंस तथा रेड क्रॉस के नये सदस्यों को जोड़ने हेतु निर्देशित किया ताकि उचित अवसरों पर उनकी मदद ली जा सके। जलकल विभाग द्वारा बताया गया कि 39 पानी के टैंकर लगातार क्रियाशील हैं जिनको विभिन्न रैनबसेरे, अस्थायी बस अड्डों पर लगाया गया है। जलनिगम को कोई भी सीवरेज लीक नहीं होने पाये इसको सुनिश्चित करने हेतु लगातार अभियान चलाने को निर्देशित किया गया। सभी पोल शिफ्टिंग, जर्जर तारों को बदलने के कार्यों को तत्काल प्रभाव से बदला जाए। काशी विश्वनाथ में जांची सुरक्षा बिंदु पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर और रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को जाना। मंदिर मं भीड़ प्रबन्धन, सुरक्षा, यातायात एवं सुगम दर्शन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग कर प्रवेश और निकास को अलग-अलग मार्ग देखे। स्नान घाट, मंदिर मार्ग, बैगेज काउंटर साइन बोर्ड लगाने की बात कही। दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण न किये जाने से सम्बन्धित को निर्देशित किया एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता बरतने व सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाये रखने को दिशा-निर्देश दिए।