बुलंदशहर के गुलावठी में पुलिस चौकी के पास स्थित शराब के ठेके से चोरी का मामला सामने आया है। सेल्समैन पंकज कुमार जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तो छत कटी हुई मिली। चोर अमेरिकन प्राइड वन मोर, ब्लैक डोग और राकफोर्ड जैसे विभिन्न ब्रांड की शराब की बोतलें चुरा ले गए। घटना ने सनौटा पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस चौकी के बिल्कुल पास होने के बावजूद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिसकर्मियों के अलर्ट रहने के दावों की पोल खुल गई है। सेल्समैन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक चोरी हुई शराब की कीमत का पता नहीं चल पाया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
Post Views: 3