कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बे में लोहिया नगर स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात, नकदी और अन्य सामान चुरा लिया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से कुछ जेवरात, चार हजार रुपये और एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान मंगलपुर कंजरन डेरा निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे विषधन रोड पर चिता निवादा पुलिया मोड़ के पास गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से दो जोड़ी चांदी की पायल, चांदी के कड़े, एटीएम कार्ड और चार हजार रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने 30 नवंबर की रात को हुई चोरी में अपनी भूमिका स्वीकार की है। आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि इस घटना में रायबरेली के बछरावां निवासी राम बहादुर, लालगंज नरपतगंज भीरागोविंदपुर के तानसेन, गजनेर के शंकर चौहान और थानापुरवा रसूलाबाद के महेश भी शामिल थे। नीरज कुमार को विषधन रोड से गिरफ्तार किया
थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि नीरज कुमार को विषधन रोड से गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में कस्बा इंचार्ज अमित पोरवाल, सर्विलांस उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, एसआइ जयप्रकाश वर्मा, स्पेशल टीम के मोहित कुमार और रूप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।