Drishyamindia

पुलिस वालों को पसंद न आई सलाह, वकील को पीटा:पीड़ित अधिवक्ता बोले-मैंने सिर्फ इतना कहा था बाइक थोड़ा सलीके से चलाओ

Advertisement

मुरादाबाद में बाइक सवार 2 पुलिस वालों को वकील की सलाह और टोकाटाकी सख्त नागवार गुजरी। पुलिस वालों ने वकील को सरेराह पीटा और थोक के भाव गालियां दे डालीं। वकील की पिटाई करने के बाद पुलिस वाले मौके से चले गए। अब पीड़ित वकील ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में डॉ. रामस्वरूप कालोनी निवासी जतिन सिंह ने बताया कि वो पेशे से अधिवक्ता हैं।मंगलवार शाम करीब 7 बजे वो कांठ रोड पर जा रहे थे। आरोप है कि पीएसी गेट के पास पुलिस की वर्दी में दो बाइक बड़ी तेजी और लापरवाही से बाइक चलाते हुए निकले। जिससे कई लोग उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे।
अधिवक्ता का कहना है कि उन्होंने बाइक सवार पुलिस वालों से बाइक को आराम से सलीके से चलाने के लिए कहा। इतना सुनते ही बाइक सवार युवक रुके और बाइक से उतरकर उनसे गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों पुलिस वालों ने अधिवक्ता से मारपीट शुरू कर दी। अधिवक्ता के साथ मारपीट करने के बाद आरोपी पुलिस वाले बाइक से मौके से खिसक गए।
इसके बाद अधिवक्ता ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों पुलिस कर्मी बाइक पर थे और नशे की हालत में थे। दोनों ने पुलिस यूनिफॉर्म पहन रखी थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े