Drishyamindia

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पलट गई गाड़ी कंगना रनावत के संसदीय क्षेत्र मंडी से गोरखपुर जा रहे थे यात्री

ब्यूरो चीफ: विपिन कुमार द्विवेदी

सुल्तानपुर:पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पलट गई यात्री बस। बुधवार को फिर एक हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ।ट्रैवेलर मिनी बस यूपी 53 जीटी /3468 जो हिमाचल प्रदेश(मंडी) से गोरखपुर जा रही थी ,जो किलोमीटर 76: 000 आरएचएस पर समय 12;45 बजे अचानक एक कार बस के बायें से ओवरटेक करते समय बस के अगले बायें भाग से टकरा गयी। जिससे बस अनियन्त्रित होकर मिडल डिवाइडर से टकरा कर बीच रोड पर पलट गयी। वाहन में कुल 14 सावरिया थी । कई घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुलपुर भेजा गया।
घायलों के नाम!
जिसे में से •हरिलाल,थाना सिकरी गंज गोरखपुर,
•रामकुमार गोरखपुर, •राजकुमार गोरखपुर, •निशा गोरखपुर कुल चार लोगों को साधारण चोट लगी है। जिन्हें एम्बुलेंस से CHC Shukul Bazar भेजा गया। बाकी अन्य सवारियों को दूसरे साधन से भेजा गया। क्षतिग्रस्त मिनी बस को हाइड्रा द्वारा टोल प्लाजा हलियापुर भेजा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े