Drishyamindia

पूर्व प्रधान के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर FIR:फर्जी पट्टों का आवंटन करने को लेकर गांव में आए दिन होता था विवाद

Advertisement

मैनपुरी के विकासखंड जागीर क्षेत्र के गांव में ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान द्वारा अपने कार्यकाल में लोगों को फर्जी पट्टे देने का आरोप लगा है। वर्तमान प्रधान के अनुसार इन फर्जी पट्टों को लेकर गांव के ग्रामीणों में आए दिन विवाद होता रहता है। वर्तमान प्रधान की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर पूर्व प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी की सुसंगत धाराओं में इलाऊ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेरापुरा गुजराती से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के वर्तमान प्रधान श्यामवीर सिंह पुत्र श्रीराम ने कोर्ट को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराते हुए बताया उनके गांव के पूर्व प्रधान सुभाष चंद्र पुत्र गिरजा शंकर ने वर्ष 2002 में अपने कार्यकाल के दौरान फर्जी कागजात तैयार कराकर ग्रामीणों को ग्राम सभा में पड़ी जमीन के फर्जी पट्टे आवंटित कर दिए। शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कोई सुनवाई तत्कालीन एसडीएम भोगांव से यह पट्टे स्वीकृत नहीं कराये गए थे। पूर्व ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र ने ग्रामीणों से धोखाधड़ी करके उनको फर्जी पट्टे आवंटित कर दिए। इन फर्जी पट्टों को लेकर आए दिन ग्राम पंचायत में लोगों में लड़ाई झगड़ा और विवाद होता रहता है। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद वर्तमान प्रधान ने कोर्ट की शरण ली कोर्ट के आदेश पर पूर्व प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी इलाऊ सविता सेंगर ने बताया कि ग्राम पंचायत मेरापुर गुजराती के पूर्व प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी की संगत धाराओं में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े