Drishyamindia

पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी भगौड़ा घोषित:बस्ती में राहुल मद्धेशिया अपहरण कांड में कई दिनों से फरार, जमानतदारों पर भी कार्रवाई

Advertisement

बस्ती के राहुल मद्धेशिया अपहरण कांड में वांछित चल रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एमपीएमएल कोर्ट ने उन्हें भगौड़ा घोषित कर दिया है। अब उनके जमानतदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आइए जानते हैं पूरा मामला…
6 दिसंबर 2001 को बस्ती के रोडवेज तिराहे से व्यापारी पुत्र राहुल मद्धेशिया का अपहरण हुआ था। तत्कालीन मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के लखनऊ स्थित आवास से एसटीएफ ने राहुल को बरामद किया था। इस मामले में बस्ती की कोतवाली पुलिस ने अमरमणि त्रिपाठी को आरोपी बनाया। न्यायालय ने कई बार उन्हें हाजिर होने के आदेश दिए, लेकिन पुलिस उन्हें अदालत में पेश करने में असमर्थ रही। इसके बाद उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की गई। जमानतदारों के खिलाफ कार्रवाई
न्यायालय ने अमरमणि त्रिपाठी के दो जमानतदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। अदालत द्वारा जारी आदेश के अनुसार, चूंकि अभियुक्त अदालत में उपस्थित नहीं हो रहे हैं, सहायक शासकीय अधिवक्ता ने उनकी उपस्थिति के लिए बाध्यकारी आदेश पारित करने की मांग की थी। इसके तहत अब जमानतदार रोहित चतुर्वेदी और नरबदेश्वर यादव के खिलाफ धारा 446 के तहत कार्रवाई की जा रही है। अदालत ने जमानतदारों के खिलाफ पृथक पत्रावली खोलने और 5 जनवरी 2025 को साक्षियों की पेशी के लिए आदेश जारी किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े