लखनऊ के वृंदावन आवास योजना में रहने वाली पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के घर से 45 लाख के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। संघमित्रा के लखनऊ आवास में चोरी हुई है। शक आवास के चौकीदार पर है। संघमित्रा, यूपी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की पुत्री हैं। थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है, कि उनके लंबे समय से विश्वासपात्र चौकीदार राजेंद्र ने नकली चाबियां बनवाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। बीजेपी से पूर्व सांसद संघमित्रा ने बताया कि वह राजनीति में सक्रिय होने के कारण अपने घर पर कम रहती हैं। उनके दो मंजिला घर में नीचे के हिस्से की चाबियां चौकीदार के पास रहती थीं। ऊपर का हिस्सा उनकी देखरेख में रहता था। कुछ दिनों पहले चौकीदार ने अपनी बेटी की शादी का बहाना बनाकर छुट्टी ली थी। नकली गहनों से हुआ खुलासा
मामला तब उजागर हुआ, जब संघमित्रा ने एक समारोह के लिए अपने लाकर से गहने निकाले। उन्होंने पाया कि उनके असली गहनों की जगह पर नकली आभूषण रखे गए थे। सुनार से इसकी जांच कराई गई तो धोखाधड़ी सामने आ गई। क्या-क्या चोरी हुआ
संघमित्रा के घर से 4 चूड़ियों वाले सोने की चूड़ियों का सेट, 2 चूड़ियों का सेट, 1 चूड़ी वाला सेट, 6 सोने की चेन, 2 मोटी सोने की चेन, सोने की अंगूठी, 1 ब्रेसलेट, SM लिखा हुआ हीरे का लॉकेट, 7 जोड़ी सोने की इयररिंग और नगद राशि गायब है। संघमित्रा का आरोप है कि राजेंद्र ने किसी ताले बनाने वाले की मदद से नकली चाबियां बनवाईं और चोरी को अंजाम दिया। गहनों की जगह नकली गहने रखकर उन्हें धोखा देने की कोशिश की गई। संघमित्रा मौर्य की शिकायत पर थाना पीजीआई में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चौकीदार राजेंद्र की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस इस मामले को प्राथमिकता से देख रही है और चोरी हुए गहनों की बरामदगी के लिए कई टीमों को लगाया गया है। पुलिस चौकीदार के मोबाइल लोकेशन और बैंक खातों की जांच कर रही है।