कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में दबंग लड़कों ने एक छात्र को बेरहमी से पीटा। आरोपी उससे पैसों की मांग रहे थे। छात्र ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा। लहू लुहान हालत में छात्र कल्याणपुर थाने पहुंचा। पुलिस ने घायल छात्र को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। छात्र की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है। जिसमें तीन दबंग युवकों को नामजद किया गया है। पुलिस के मुताबिक मामले में कार्रवाई की जा रही है। खागा फतेहपुर निवासी उत्कर्ष सिंह कल्याणपुर में किराए के कमरे में रहता है। वो यहां पर टीजीटी की तैयारी कर रहा है। उत्कर्ष के मुताबिक बुधवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे वो पुराना शिवली रोड से कुछ सामग्री लेकर अपने कमरे की तरफ लौट रहा था। उसी दौरान पिज्जा सिटी के पास 10-12 युवक खड़े थे। पैसा नही दिया तो पीट दिया उत्कर्ष के मुताबिक दबंगों ने उसका रास्ता रोक लिया। उससे पैसे की मांग करने लगे। उत्कर्ष ने विऱोध किया और पैसा देने से मना कर दिया। जिसपर आरोपियों ने उसके सिर पर राड मार दी साथ ही लाठी डंडे से भी प्रहार किया। इससे उत्कर्ष मौके पर बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो इलाकाई लोग उसे उसी हालत में कल्याणपुर थाने ले गए। एसीपी कल्याणपुर के मुताबिक युवक का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। तहरीर मिल गई है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/06190cd6-e695-4442-92ff-7152ef7355a4_1738771422382-qhMfJI-300x300.jpeg)