प्रतापगढ़ में नगर पालिका अध्यक्ष पद के उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। इस चुनाव में भाजपा और सपा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। भाजपा की ओर से प्रेमलता सिंह उम्मीदवार हैं, जबकि सपा की तरफ से राजकुमार सिंह उर्फ राय साहब मैदान में हैं। वहीं, भाजपा के बागी कार्यकर्ता रवि गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय बनता नजर आ रहा है। उम्मीदवारों की सूची इस उपचुनाव में विभिन्न दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है: मतगणना व्यवस्था मतगणना के लिए प्रशासन ने जीआईसी परिसर में विशेष व्यवस्था की है। 22 टेबल पर मतगणना के लिए कुल 100 कार्मिकों को तैनात किया गया है। हर टेबल पर चार कार्मिक रहेंगे और मतगणना पांच राउंड में पूरी की जाएगी। प्रत्येक राउंड के बाद रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) द्वारा मतों की घोषणा की जाएगी। बागियों के कारण मुकाबला रोचक इस उपचुनाव में भाजपा के बागी रवि गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई है, जिससे भाजपा के वोटों में सेंध लगने की संभावना बनी हुई है। चुनाव में अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। मतगणना के दौरान प्रशासन सख्त निगरानी रख रहा है और किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।