Drishyamindia

प्रतापगढ़ में कार्य में लापरवाही पर SI निलंबित:डीएम और एसपी ने थाना समाधान दिवस पर की जनसुनवाई, की कार्रवाई

Advertisement

प्रतापगढ़ में समाधान दिवस के मौके पर थाना पट्टी में जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने शिकायतों की जांच में लापरवाही बरतने पर कड़ा रुख अपनाया। लापरवाही पाए जाने पर उपनिरीक्षक रमिल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। लापरवाही से नाराज एसपी ने दिए सख्त निर्देश
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार जनशिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाना चाहिए। सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि जनसुनवाई के मामलों में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करें। बावजूद इसके उपनिरीक्षक रमिल यादव की कार्यप्रणाली में गंभीर लापरवाही सामने आई, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जीरो टॉलरेंस की नीति पर पुलिस प्रशासन
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि अपराध नियंत्रण और जनसमस्याओं के समाधान में प्रतापगढ़ पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासनिक शिथिलता और लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारियों में कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े