प्रतापगढ़ में भारतीय संविधान के निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में शनिवार को समाजवादी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी पदाधिकारियों ने मीराभवन स्थित कार्यालय से पैदल मार्च शुरू किया और अंबेडकर चौराहे तक पहुंचे। यहां बाबासाहेब की प्रतिमा के सामने धरना दिया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा। मंत्रिमंडल से हटाने की मांग धरना प्रदर्शन के बाद सपा के जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान को दलित, पिछड़े और वंचित समाज की भावनाओं को आहत करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह बयान भाजपा की संविधान-विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। जिलानी ने गृहमंत्री से माफी की मांग करते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की भी मांग की। संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करने की संकल्पना सपा महासचिव जिलानी ने समाजवादी पार्टी के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी का लक्ष्य संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करना है, ताकि दलित और पिछड़े समाज के जीवन में खुशहाली आ सके। उन्होंने गृहमंत्री के बयान को न केवल आपत्तिजनक बल्कि अक्षम्य भी बताया और कहा कि इसने देश और प्रदेश के वंचित समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। विरोध प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेता प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एक सुर में गृहमंत्री के बयान की निंदा की और संविधान व बाबासाहेब अंबेडकर के सम्मान की रक्षा का संकल्प लिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में समर्थकों की मौजूदगी रही।