Drishyamindia

प्रदीप मिश्रा के कथास्थल से 15 महिला चोर पकड़ी:वाराणसी में श्रद्धालु बनकर गंगा किनारे लगाया टेंट; जगह बदलकर पार किए चेन-मंगलसूत्र

Advertisement

वाराणसी में गुरुवार को कथास्थल से चेन चुराने वाली 11 महिला चोरों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से सोने की दो चेन और 9 मंगलसूत्र मिले हैं। सभी के खिलाफ रामनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। एसीपी कोतवाली ईशान सोनी ने बताया-सभी महिलाएं गैर जनपद की निवासी हैं। चोरी के इरादे से वाराणसी के कथा स्थल पर आईं थीं। आरोपियों ने खुद कबूला कि वे ऐसे आयोजनों में जाकर वारदातों को अंजाम देती हैं। चोरी की करते थे प्लानिंग डोमरी में शिव महापुराण कथा में लगातार चोरी की सूचनाओं के बाद गुरुवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने निरीक्षण किया था। सीपी की चेतावनी के बाद रामनगर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। महिलाओं ने बुधवार को रामनगर थाने की पुलिस से शिकायत की थी। आरोप था कि उनकी चेन और मंगलसूत्र कथास्थल से चोरी हो गया है। पुलिस ने सीसी कैमरे की फुटेज चेक कर आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार करें। इस संबंध में एसीपी कोतवाली डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह ने अपनी टीम के दरोगा शिवम सोनी, ओमप्रकाश वर्मा, सुजाता चटर्जी व गरिमा गौतम के साथ कथास्थल पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी महिलाओं को चिह्नित कर गिरफ्तार किया। सभी चोर गैर जनपदों की निवासी एसीपी ईशान सोनी ने बताया कि महिलाएं कथा शुरू होने के दो दिन पहले ही आ गई थी, इन लोगों ने अपने टेंट-तंबू लगाए थे और श्रद्धालु बनकर कथा स्थल में सक्रिय थी। इन पंद्रह महिलाओं ने कथा के दौरान जगह बदल-बदलकर वारदात को अंजाम दिया। सभी गतिविधियां सीसीटीवी में कैद हो गईं। चोरों में जौनपुर के रेहारी पतरईयां निवासी की ज्योति, शांति, राजकुमारी व हीना, चंदौली के अलीनगर थाना के बड़या की मनीषा व काजल, गाजीपुर के सैदपुर भितरी की अनीता व रीना, जवनीपुर की रीमा व मनीता, महाराजगंज जिले के एकमा की ज्ञानमती व लक्ष्मी, गोरखपुर के जगतपुर की सुनीता, संतकबीरनगर के जगतपुर की सुनीता व अमरहा की अक्कू और बिहार के आरा जिले आरा दोहरा बिहिया की दुर्गा शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े