वाराणसी के डोमरी में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के कथा स्थल से गिरफ्तार महिलाएं अंतरराज्यीय गिरोह की सक्रिय सदस्य हैं। चेन चुराने वाली महिलाओं का गैंग पूर्वांचल समेत यूपी बिहार में वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं और पहले भी पुलिस के हत्थे चढ़ी हैं। रामनगर पुलिस की घंटों पूछताछ के बाद भी महिलाओं ने कुछ नहीं बोला, बल्कि पुलिस को गुमराह करने के लिए गलत नाम पते भी बता दिए। गैंग की महिलाओं ने एक दूसरे के गांव और गलत नाम-पते बताकर पुलिस को छकाया। इन महिलाओं में कई ने अपने पतियों के नाम दूसरे का नाम सुनकर लिख दिया। कई आरोपी महिलाओं के पति, पिता और पता एक जैसा ही पाया गया। जब संबंधित जिलों की टीम ने जांच की तो कई नाम पते मिले ही नहीं। इसके बाद सख्ती भी दिखाई लेकिन किसी ने अब तक की वारदातें नहीं कबूलीं। पुलिस अब तक गिरफ्तार महिला चोरों से महज 11 चेन बरामद कर सकी, जबकि चोरी की बड़ी वारदातों की संख्या 200 से अधिक है, वहीं सामान खोने के कई मामले खोया पाया कैंप में बताए गए हैं। पुलिस ने केवल एक केस में एफआईआर दर्ज की है, जिसमें इन महिलाओं को जेल भेजा जाएगा। हालांकि अब तक 50 से अधिक कार्यक्रमों में चोरी की वारदातें करने की बात सामने आई है। रामनगर के डोमरी में सतुआ बाबा आश्रम की ओर से गंगा किनारे शिव महापुराण का आयोजन किया गया है। प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा कह रहे हैं, दो दिन की कथा में 200 से अधिक चोरी की वारदातें सामने आई हैं। इसमें सबसे ज्यादा महिलाओं के जेवरात चोरी होने के मामले हैं, किसी की चेन, मंगलसूत्र तो किसी की अन्य ज्वैलरी चोरी हुई है। लगातार चोरी की सूचनाओं के बाद थाना पुलिस ही नहीं पुलिस कमिश्नर तक हड़कंप मच गया, शिकायतों के बीच आनन फानन पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, रामनगर पुलिस को तत्काल कार्रवाई की चेतावनी दी तो सीसी फुटेज खंगालकर 5 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच 5 महिलाओं को स्थानीय लोगों और पांच को निशानदेही पर दबोच लिया गया। गुरुवार शाम को 15 महिलाओं को कार्यक्रम स्थल के खोया पाया कैंप में लाकर पूछताछ की गई, फिर रामनगर थाने लाया गया। पुलिस की पूछताछ में महिलाओं ने मनमानी तरीके से नाम, पते और मोबाइल नंबर लिखा दिए। उन थानों में सूचना देकर जब वैरीफिकेशन कराया गया तो अधिकतम फर्जी निकले। अंतरराज्यीय गिरोह की सक्रिय सदस्य आरोपी महिलाएं ACP ईशांत सोनी के अनुसार जिस गैंग की सक्रिय 11 महिला चोरों को पुलिस ने पकड़ा है, वह अंतरराज्यीय गिरोह है। ये गिरोह बड़े-बड़े कार्यक्रम स्थलों पर वारदात को अंजाम देता है और कभी भी नाम-पता सही नहीं बताता। इसका सरगना गोरखपुर के सीमावर्ती इलाके से गैंग को ऑपरेट करता है। आरोपियों ने खुद कबूला कि वे ऐसे आयोजनों में जाकर वारदातों को अंजाम देती हैं। चोरी के इरादे से वाराणसी के कथा स्थल पर आईं थीं। हालांकि आरोपियों की तलाशी में पुलिस को 10 साल से अधिक का सोना बरामद हुआ है, जिसमें सोने की दो चेन और 9 सोने के मंगलसूत्र शामिल हैं। एसओ रामनगर की माने तो सभी महिलाएं गैर जनपद की निवासी हैं लेकिन नाम पते अभी तक वैरीफाई नहीं हो सके हैं। सभी ने गलत नाम पते बताएं हैं, जिनकी पूरी जानकारी ली जा रही है। इसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। सभी के खिलाफ रामनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। चेन-मंगलसूत्र चोरी की सूचनाओं पर बनाई टीम एसीपी कोतवाली डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि कथास्थल पर चोरी की वारदातों के बाद पुलिस की टीम बनाकर चोरों की निगरानी की गई। रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह के साथ दरोगा शिवम सोनी, ओमप्रकाश वर्मा, सुजाता चटर्जी व गरिमा गौतम के साथ कथास्थल पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी महिलाओं को चिह्नित किया गया। ACP ईशान सोनी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाली महिलाएं कथा शुरू होने के दो दिन पहले ही आ गई थी, इन लोगों ने अपने टेंट-तंबू लगाए थे और श्रद्धालु बनकर कथा स्थल में सक्रिय थी। सुबह नहाकर महिलाएं अलग-अलग ब्लॉक में बैठती थी। इन पंद्रह महिलाओं ने कथा के दौरान जगह बदल-बदलकर वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात के लिए बुजुर्ग या बीमार श्रोता की पहले तलाश करती थीं। शॉल ओढ़कर आने वाली महिलाओं से नजदीकियां बनाकर उनकी चेन, कुंडल आदि ज्वैलरी पार कर देती थीं। सभी गतिविधियां सीसीटीवी में कैद हो गईं। पुलिस कमिश्नर ने डोमरी में परखे सुरक्षा इंतजाम पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शिव महापुराण कथास्थल, सतुआ बाबा आश्रम का निरीक्षण किया। चोरी की वारदात के खुलासे के लिए थाना समेत पूरी टीम को लगा दिया, वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही। सीपी ने खुद भी कार्यक्रम स्थल के अंदर ब्लॉक चेक किए, श्रद्धालुओं से संवाद किया। सीपी ने नदी मार्ग से कथास्थल पर आ रहे नाव की चेकिंग कराई तो क्षमता से अधिक और बिना लाइफ जैकेट के सवार लोग मिले। सीपी ने पुलिस से तत्काल नाव चालक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। राजघाट पुल, पड़ाव, भदऊ चुंगी पर सुबह से पुलिस की मौजूदगी और जाम नहीं लगने की बात कही। मेले में आपराधिक तत्वों पर विशेष नजर रखने, महिलाओं की चैन चुराने वाली महिला गिरोह की निगरानी करने का निर्देश दिया। अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा, डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, एडीसीपी ममता रानी चौधरी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी समेत सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे । महिलाओं के पति और पता एक जैसा बताया, जांच में गलत निकले पते 1- मनीषा पत्नी रमाशंकर पता ग्राम बड़या थाना अलीनगर जनपद चंदौली 2. काजल पत्नी संदीप निवासी बड़या थाना अलीनगर जनपद चंदौली 3. अनीत पत्नी अरविंद निवासी सैदपुर भीतरी जिला गाजीपुर 4. रीना पत्नी सोहबीन निवासी सैदपुर भीतरी जिला गाजीपुर 5. रीमा पत्नी बिरगू निवासी जवनीपुर थाना जवनीपुर जिला गाजीपुर 6.मनीता पत्नी करन निवासी जवनीपुर थाना जवनीपुर जिला गाजीपुर 7. ज्ञानमती पत्नी जोगिंदर निवासी एकमा थाना पुरंदरपुर जिला महराजगंज 8. लक्ष्मी पुत्री जोगिंदर निवासी एकमा थाना पुरंदरपुर जिला महराजगंज 9.सुनिता पत्नी प्रमोद निवासी जगतपुर थाना कैंपियरगंज जिला गोरखपुर 10. अक्कू पत्नी जमुना निवासी अमरहा थाना धर्मसिंहा संतकबीरनगर 11. दुर्गा पत्नी प्रतीक निवासी आरा दोहरा बिहिया जिला आरा बिहार 12. ज्योति पुत्री आकाश निवासी ग्राम रेहारी थाना चंदवक जौनपुर 13. शांति पत्नी संदीप पता रेहारी पतरईयाँ थाना चंदवक जौनपुर 14. राजकुमारी पत्नी मंगरू निवासी रेहारी पतरईया चंदवक जौनपुर 15. हीना पुत्री मंगरू निवासी रेहारी पतरईयाँ थाना चंदवक जौनपुर