Drishyamindia

प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के जौनपुर में ट्रायल्स:महिला कबड्डी और जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता, डॉक्यूमेंट्स लेकर पहुंचे

Advertisement

उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय की पहल पर दो बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता 18 से 20 जनवरी 2025 तक मथुरा में होगी, जबकि जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता 27 से 30 जनवरी 2025 तक लखनऊ में आयोजित की जाएगी। जौनपुर में इन दोनों प्रतियोगिताओं के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो रही है। महिला कबड्डी खिलाड़ियों का जनपदीय चयन 15 जनवरी को इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में होगा। चयनित खिलाड़ी 16 जनवरी को वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंडल स्तरीय ट्रायल्स में हिस्सा लेंगी। महिला कबड्डी खिलाड़ियों का वजन 75 किलोग्राम या उससे कम होना अनिवार्य है। जूनियर बालक हैंडबॉल के लिए जनपदीय चयन 20 जनवरी को इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा। चयनित खिलाड़ी 21 जनवरी को वाराणसी के डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल में मंडल स्तरीय ट्रायल्स में भाग लेंगे। इसमें केवल 1 जनवरी 2025 या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। डॉक्यूमेंट्स लाना जरूरी
खिलाड़ियों को चयन परीक्षण के समय अपना पात्रता प्रमाण पत्र, फोटो, प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित आयु प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड और हाई स्कूल अंक पत्र की छायाप्रति साथ लानी होगी। दोनों प्रतियोगिताओं में मंडल स्तर पर चयनित टीमें ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े