Drishyamindia

प्रयागराज एयरपोर्ट से अब रात में भी उड़ान भरेंगे विमान:एयरफोर्स से मिली अनुमति, महाकुंभ से पहले 24 घंटे हो सकती हवाई जहाजों की लैंडिंग

Advertisement

महाकुंभ से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट अब रात की विमान सेवाएं भी दे सकेगा। प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहली बार विमानों की रात्रिकालीन उड़ाने शुरू होने जा रही हैं। एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। प्रयागराज एयरपोर्ट पर महाकुंभ के दौरान 24 घंटे विमानों का आवागमन हो सकेगा। ऐसा महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए किया जा रहा है। प्रयागराज में विमानों की आवाजाही का शेड्यूल एटीसी वायु सेना के पास है और अभी तक सिर्फ दिन में ही प्रयागराज एयरपोर्ट पर यात्री विमानों का आवागमन होता था। महाकुंभ के दौरान 23 से अधिक शहरों के लिए विमानों का संचालन होना है। ऐसे में रात में उड़ानों को शुरू किया जा रहा है। उड़ानों की संख्या बढ़ने पर यह आंकड़ा 60 से अधिक होगा। ऐसे में दिन और रात दोनों समय विमानों की लैंडिंग और उड़ान हो सकेगी। एयरफोर्स इसके लिए राजी हो गई है। एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर कैट टू लाइट भी इंस्टाल हो चुकी है। ऐसे में रात अथवा कोहरे में भी विमानों का संचालन आराम से हो सकेगा। जानिये किन शहरों के लिए विमान सेवा अभी तक चार विमानन कंपनियों ने अपने विमानों की समय सारिणी जारी की है। इसमें स्पाइस जेट ने अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली के लिए बुकिंग शुरू करा दी है। इंडिगो ने दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, नागपुर, चेन्नई शहर के लिए उड़ान उपलब्ध करा रही है। एलाइंस एयर द्वारा कोलकाता, गुवाहाटी, दिल्ली, जयपुर, जबलपुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ व देहरादून, बिलासपुर की उड़ानें उपलब्ध होंगी और टिकट अब आनलाइन बुक किया जा सकता है। वहीं, अकासा एयर मुंबई के लिए अभी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। महाकुंभ में इसकी भी उड़ानें बढ़नी हैं। 10 जनवरी से बढ़ जाएंगी उड़ानें प्रयागराज एयरपोर्ट से अभी सिर्फ आठ ही शहरों के लिए उड़ानें उपलब्ध हैं। इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बिलासपुर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ और भुवनेश्वर के लिए विमानों का आवागमन हो रहा है। 10 जनवरी से उड़ानों की संख्या लगभग तीन गुनी हो जाएगी। इन शहरों से हर दिन उड़ान का प्रस्ताव महाकुंभ के दौरान दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जबलपुर, चंडीगढ़ व देहरादून, बिलासपुर, पुणे, भोपाल, नागपुर, चेन्नई, इंदौर, गोवा, अमृतसर, पटना, जम्मू, अयोध्या, गोरखपुर से हर दिन उड़ान का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े