Drishyamindia

प्रयागराज में कल 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज में छुट्‌टी:PM नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर DIOS व BSA ने जारी किया आदेश

Advertisement

कल 13 दिसंबर को प्रयागराज के कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल व कॉलेज में छुट्‌टी कर दी गई है। स्कूल तो खुले रहेंगे लेकिन शैक्षणिक कार्य नहीं होंगे, छात्र-छात्राओं को स्कूल नहीं जाना होगा लेकिन शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहना होगा। दरअसल, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगमनगरी प्रयागराज आ रहे हैं। इसे देखते हुए सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में छुट्‌टी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में DIOS पीएन सिंह व BSA प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से सभी स्कूल व कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं। DIOS ने कहा, प्रधानमंत्री के आगमन पर शहर में रूट डायवर्जन किया गया है इसलिए यह स्कूलों में छुट्‌टी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन कक्षाएं पूर्व की भांति संचालित होंगी। स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े