प्रयागराज में एक के बाद एक तीन चेन स्नेचिंग की वारदातें करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। धूमनगंज पुलिस, SOG और सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त टीम ने लूट करने वाले तीन बदमाशाें को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 मोबाइल फोन, लूट में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। इंस्पेक्टर धूमनगंज अमरनाथ राय के मुताबिक, पकड़े गए बदमाशों ने कई घटनाओं काे करना कबूल किया है।
तीनों बदमाश सुनसान इलाके में घूमते रहते थे। अकेली जा रही महिलाओं को निशाना बनाते थे। कभी चेन तो कभी पर्स छीनकर भाग जाते थे। लूटी गई सोने की चेन इन बदमाशों बेच डाली है। जिसने खरीदा उसकी तलाश चल रही है। लूट और छिनैती के मामले में तीन पहले भी जेल जा चुके हैं। पकड़े गए बदमाश दीपक कुमार उर्फ बेटू पुत्र रामलाल निवासी अकबरपुर सल्लाहपुर पूरामुफ्ती। शुभम गौतम उर्फ चुर्री पुत्र पप्पू गौतम निवासी मुडेरा गांव धूमनगंज। अभिषेक कुमार उर्फ भाया पुत्र शिवनारायण निवासी मुंडेरा धूमनगंज।