Drishyamindia

प्रयागराज में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन:झूंसी के परमानंद आश्रम में वेदपाठियों ने चारों वेदों का किया मंत्र पाठ, लहराया तिरंगा

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 से शुरू हुआ, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच से पहले प्रयागराज में भी क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल दिखा। झूंसी के परमानंद आश्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन से लेकर प्रार्थना की गई। वैदिक आचार्यों ने शंखध्वनि कर जीत का बिगुल फूंका। वहीं वेद पढ़ने वाले नन्हे बटुकों ने टीम इंडिया को ‘जय हो’ कहकर शुभकामनाएं दी। श्री स्वामी नरोत्तमानन्द गिरि वेद विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि सुबह से ही हम सभी ने भारत की जीत की कामना करते हुए चारों वेद का मंत्र पाठ किया। इसके उपरांत हवन हुआ। इस दौरान बच्चों ने अपने हाथ में तिरंगा व भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थन में लिखे नारों की तख्तियां लेकर टीम इंडिया को जीत की शुभकांनाएं दी। हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन होगा ऐसा हमें विश्वास है।उन्होंने कहा कि हम सभी देशवासियों की प्रार्थना है कि भारत मैच जीते इसके बाद जीत के जश्न की तैयारी की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े