प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र की शाहीपुर मोड पर ट्रैक्टर की टक्कर से एक वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं वृद्ध की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कुकड़ा थाना हंडिया निवासी इंद्रपाल हरिजन उम्र 53 वर्ष पुत्र रामदास जो किसानी करता था। किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह हंडिया धनुपुर से बुधवार को रात अपने घर के लिए जा रहा था। जैसे ही वह अपनी मोटरसाइकिल से शाहीपुर मोड एसार पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि तेज रफ्तार आ रहा ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर परिजन भी रोते हुए मौके पर पहुंचे। मृतक दो भाईयों में सबसे बड़ा था। मृतक के तीन बच्चे संतोष, रमेश और रोहित है। वृद्ध की मौत से पत्नी आनंती देवी समेट परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
