प्रयागराज के कौंधियारा में वरिष्ठ उपनिरीक्षक व प्रशिक्षु उपनिरीक्षक का पैसे लेने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद इन दोनों पर विभागीय अधिकारियों ने तत्काल जांच बैठा दी। रविवार दोपहर दो दरोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक प्रशिक्षु दरोगा विजय गौड़ पीड़ित से 2000 रुपए की मांग करता हुआ सुनाई दे रहा है। वहीं दूसरा दरोगा गुलाब सिंह मुकदमे से आरोपी का नाम निकालने के लिए पैसे की बात कर रहा हैं जो ऑडियो में सुना जा सकता है। दोनों दरोगा के ऑडियो को एक्स पर ट्वीट भी किया गया, जिस पर जवाब डीसीपी यमुनानगर प्रयागराज के द्वारा आया कि उक्त प्रकरण में एसीपी कौंधियारा को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। एसीपी कौंधियारा विवेक यादव सोशल मीडिया पर वायरल हुई दोनों ऑडियो को जांच पड़ताल करने के बाद उन्होंने डीसीपी यमुनानगर को रिपोर्ट लगाकर भेज दिए कि दोनों ऑडियो कौंधियारा थाने में तैनात दरोगा के हैं। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि ऑडियो के आधार पर दो दरोगा को निलंबित किया गया है। वहीं कौंधियारा थाने में तैनात दो दरोगाओं के निलंबित होने से यमुनापार के पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।