प्रयागराज के सलोरी इलाके में अधिवक्ता व डेयरी संचालक अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्डू पर जानलेवा हमला हुआ है। सिंचाई विभाग के ठेकेदार से विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि ठेकेदार के साथ तीन गाड़ियों से आए लोगों ने फायरिंग करने के बाद अखिलेश शुक्ला को राइफल की बट्, राड से इतना पीटा कि वह खून से लथपथ हो गए। इसके बाद हमलावर उन्हें छोड़कर चले गए। मारपीट में कई और लोग भी जख्मी हुए हैं। गंभीर हालत में वकील को अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें मेदांता लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिवार के लोगों का कहना है डॉक्टरों ने ब्रेन डेड बताया है। उनकी हालत गंभीर है। घटना रविवार देर रात की है। मारपीट और बवाल सलोरी में हुआ। शिवकुटी थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते हैं कि सलोरी में सिंचाई विभाग की ओर से सड़क, लेन बनाने का ठेका दिया गया है। वहां से मिट्टी काटी जा रही है। रात करीब 11 बजे ठेकेदार का मुंशी मिट्टी निकलवा रहा था। किसी बात को लेकर अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्डू का झगड़ा हो गया। अधिवक्ता अखिलेश ने मुंशी को पीट दिया। मुंशी ने फोन कर ठेकेदार को जानकारी दी आरोप है कि तीन गाड़ियों से ठेकेदार और उनके लोग पहुंचे और हमला कर दिया। आरोप है कि पहले पैर में गोली मारी गई। इसके बाद राइफल से पीटा गया। सलोरी और कछार में दो घंटे तक हंगामा और मारपीट हुई। इसमें अखिलेश के साथी डिम्पा यादव भी जख्मी हो गए।